
जिले मे दो अलग अलग जगहों पर युवक व अधेड़ ने जीवन लीला समाप्त कर ली




बीकानेर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आत्महत्या के दो मामले सामने आए है। पहला मामला जामसर थाना क्षेत्र के रिकोखारा का है। जहां आठ फरवरी को कुचौर अगुणी निवासी 25 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र फुलाराम बिश्नोई जाकर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई सुरेश कुमार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी। वहीं, दूसरा मामला पांचू थाना के क्षेत्र के गांव पिथरासर रोही की है। जहां 45 वर्षीय संतोष पुत्र मोहनलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई ओमप्रकाश ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।




