
साल भर पहले भी चोरी की वारदात को दिया था अंजाम






खुलासा न्यूज बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने धोबीतलाई स्थित एक दुकान से तीन एसी चुराने के मामले में गिरफ्तार चार अभियुक्तों को रिमांड पर लिया है। अभियुक्तों ने सालभर पहले भी गोदाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराने की वारदात स्वीकार की है। 2 मई की रात को रानी बाजार स्थित धोबी तलाई की गली नंबर 1 की दुकान में तीन एसी चोरी करने की वारदात हुई थी। पुलिस ने दुकान में काम करने वाले शेरेरा निवासी मनोज जाट व उसके साथी गाढ़वाला निवासी टैक्सी ड्राइवर सुरेश जाट, श्रवण जाट, व मनेंद्र जाट को गिरफ्तार किया था। चारों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर 23 मई तक रिमांड पर लिया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में प्रवीण अग्रवाल के चोपड़ा कटला स्थित गोदाम से साल भर पहले भी सामान चुराने की वारदात स्वीकार की है।


