
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर अपराध एवं सोशल मीडिया-उद्दभव के कारण रोकथाम में समाज की भूमिका पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा






बीकानेर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर बीकानेर पुलिस द्वारा सावधान अभियान के तहत संगठित अपराध एवं सोशल मीडिया-उद्दभव के कारण रोकथाम में समाज की भूमि विषय पर जागरूकता निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बीकानेर जिले के कक्षा नौ एवं उससे अधिक की समस्त कक्षाओं में अध्यनरत विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन प्रविष्टियों के लिए अंतिम तिथि 12 अप्रैल सायं पांच बजे तक है। यह निबंध हिंदी, अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा जा सकता है। प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन तय मानकों के आधार पर किया जाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को इनाम स्वरूप क्रमश: 5,000 रुपए, 3,000 रुपए तथा 2,000 रुपए मूल्य का गिफ्ट हैंपर एव सम्मान पत्र महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज द्वारा पुलिस दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे।प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से अथवा अपने स्थानीय पुलिस थाना, चौकी के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। स्थानीय स्तर पर जमा करते समय अपने निबंध को ए4 पेपर पर प्रिंट करके आपके नाम, पिता का नाम, कक्षा, विद्यालय/कॉलेज का नाम, मोबाइल नंबर को उल्लेखित करते हुए जमा करवाएं।
