[t4b-ticker]

घरेलू विवाद के चलते महिला को पति ने बुरी तरह मारपीट की

घरेलू विवाद के चलते महिला को पति ने बुरी तरह मारपीट की
खुलासा न्यूज बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक महिला के साथ उसके पति द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता को गंभीर चोट आने पर उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छगनलाल पुत्र माणकचंद जोशी निवासी चौधरी कॉलोनी, गंगाशहर ने पुलिस थाना गंगाशहर में रिपोर्ट दी कि उसकी बहन बसंती के साथ उसके पति मालचंद पाणेचा, निवासी बाफना क्लिनिक के पीछे, द्वारा आए दिन मारपीट की जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 11 बजे मालचंद ने नशे की हालत में बसंती के साथ झगड़ा किया और सिर पर वार कर घायल कर दिया।
छगनलाल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि मालचंद अक्सर शराब के नशे में घर आता है, पैसों की मांग करता है और रात में दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता है। इस कारण परिवार में आए दिन विवाद होता रहता है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2) व 126(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। मामले की जांच एसआई मोनिका द्वारा की जा रही है।

Join Whatsapp