Gold Silver

महिला को ब्लैकमेल कर गहने बैंक में रखवाकर उठा लिया लोन,थाने में करवाया मामला दर्ज

महिला को ब्लैक मेल कर गहने बैंक में रखवाकर उठा लिया लोन
बीकानेर। महिला को ब्लैकमेल कर उसके गहने बैंक में रखवाकर लोन उठा लेने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में 28 वर्षीय महिला ने कोहरियों का मौहल्ला साहिल भाटी उर्फ आजम पुत्र फारूक भाटी उर्फ गांधी व जनरल स्टोर के पास बीकानेर निवासी शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि आरोपियों ने उसके फोटो लेकर उसे एडिट कर वायरल करने व पीहर, ससुराल में भेजने की धमकी देकर डराया-धमकाया तथा उसके गहने बैंक में रखवाकर लोन ले लिया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच एसआई गौरव बोहरा द्वारा की जा रही है।

Join Whatsapp 26