
युवती की लज्जा भंग कर की मारपीट, मामला दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। मारपीट कर स्त्रीलज्जा भंग करने और जेवरात छीनने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने सदर थाने में दिवानङ्क्षसिंह चन्दू कंवर विक्रमसिंह,संजुसिंह और सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय हैं। घटना 26 फरवरी की शाम करीब साढ़े छ बजे के आसपास सुभाषपुरा की है। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए थाप-मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थिया के कपड़े फाड दिए और स्त्री लज्जा भंग की। आरोपियों ने प्रार्थिया के पहने हुए मंगलसुत्र को भी छीन लिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच रामफूल को सौंपी हैं। वहीं खाजूवाला पुलिस थाने में मारपीट करने और धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने जगदीश पुत्र हजारीराम व 4-5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना प्रार्थिया के प्लाट 26 फरवरी की सुबह करीब सात बजे की हैं। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके प्लाट में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और गाली गलौच की। जब गाली गलौच करने से मना किया तो आरोपिायों ने प्रार्थिया के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ धक्का मुक्की करते हुए उसकी स्त्री लज्जा भंग की। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरेश सिंह को सौंपी हैं।


