बीकानेर की केएम रोड पर स्कूटी सवार महिला को कार ने मारी टक्कर

बीकानेर की केएम रोड पर स्कूटी सवार महिला को कार ने मारी टक्कर

बीकानेर।शहर के केईएम रोड में रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर स्कूटी से मंदिर जा रही महिला को तेज गति से आती कार ने उड़ा दिया। अल सुबह हुई इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें कार महिला को टक्कर मारती दिख रही है घटना के बाद आसपास खड़े लोग महिला को संभालते हैं। आसपास खड़े लोगों ने सतर्कता के चलते महिला की जान बच गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सफेद रंग की कार पीछे से आ रही है। और स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार देती है। कार की टक्कर से महिला हवा में उछल जाती है और करीब 10 फीट दूर जाकर गिरती है।दरअसल, घटना आज सुबह की बताई जा रही है। इंदिरा भाटी निवासी बी सेठिया गली हमेशा की तरह सुबह मंदिर जा रही थी, जैसे ही महिला बी सेठिया गली से निकली पीछे तेज गति से आ रही टाटा इंडिगो ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी टक्कर के बाद कार चालक महिला कुछ फीट दूर जाकर गिरी। कार चालक स्कूटी को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल महिला का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है वहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |