
शहर के बड़ा बाजार में रहने वाली महिला की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,




शहर के बड़ा बाजार में रहने वाली महिला की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,
बीकानेर। शहर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। घटना 29 दिसंबर की है। इस संबंध में लक्ष्मीनाथजी घाटी बड़ा बाजार निवासी किशन कुमार मोदी पुत्र स्व. जगन्नाथ मोदी ने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच गंगाशहर सीओ हिमांशु शर्मा कर रहे हैं। परिवादी की ओर से पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी को उसका जेठ, जेठानी व पति तंग-परेशान करते थे। 29 दिसंबर को उसकी बेटी की सहेली का फोन आया कि आपकी बेटी को अस्पताल की आपातकालीन में लेकर गए है, जिसकी मृत्यु हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मंजू, सुनिल व संजय कोचर के खिलाफ बीएनएस की धारा 80(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




