Gold Silver

बंगाल में रहने वाली बालिका को महिला ने बेचा, बीकानेर निवासी ने खरीदा

खुलासा न्यूज बीकानेर। पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी की रहने वाली 14 साल की बालिका को एक महिला घुमाने के बहाने दिल्ली ले गई और उसे बेच दिया। वहां से एक खरीदार बीकानेर ले आया और उससे अपने घर में काम करवाने लगा। एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग स्क्वायड ने बालिका को रेस्क्यू किया है। जलपाईगुड़ी में मेटली थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 साल और 18 साल की दो लड़कियों को मयूरी उर्फ संजना मूंडा घुमाने के नाम पर दिल्ली ले गई और वहां चौहान ब्रदर्स प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक गोविन्द और अर्जुन को बेच दिया। बाद में युवती को सूरत और बालिका को बीकानेर भेज दिया गया।
मेटली थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज होने पर दिल्ली की मानव तस्करी विरोधी संस्था ने युवती को रेसक्यू किया। उसने बताया कि बालिका को बीकानेर भेजा गया है। संस्था के डायरेक्टर वीरेन्द्र कुमार और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की सलाहकार पल्लवी घोष बीकानेर आए और पुलिस की मदद से पवनपुरी में एक एस 14 निवासी हेमेन्द्रसिंह बैद के घर से रेस्क्यू किया।
बीकानेर पुलिस के मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ प्रभारी विकास बिश्नोई ने बताया कि बालिका से सुबह छह से रात को आठ बजे तक घर का काम करवाया जाता था। हेमेन्द्र और उसकी पत्नी विनीता बैद के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बाद में उसे बालिका गृह भेज दिया गया।

Join Whatsapp 26