
लिव- इन- रिलेशनशिप में रह रही महिला ने थाने में कि शिकायत, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार





बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की शिकायत पर उसके पार्टनर के पिता, ताऊ और भाई को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव जाखासर की फुसीदेवी नायक इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सूरतगढ़ के देविदासपुरा निवासी प्रेमसिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। उसने अपने लिव इन पार्टनर के पिता भोपालसिंह, ताऊ पूनमसिंह ओर भाई महावीर सिंह के खिलाफ पैसों के लेन देन में तंग करने का आरोप लगाया था। ऐसे में दोनो पक्षों को समझाइश के लिए श्रीडूंगरगढ़ थाने बुलाया गया था। थाने में ही आरोपी झगड़े पर उतारू हो गए तो तीनों को शांतिभंग के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |