बीकानेर में महिला जज से लूट का मामला, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की धरपकड़

बीकानेर में महिला जज से लूट का मामला, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की धरपकड़

बीकानेर में महिला जज से लूट का मामला, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की धरपकड़

बीकानेर। बीकानेर में जिला कलेक्टर के रेजिडेंस के पास ही महिला जज से लूट के मामले में पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, हालांकि कुछ बदमाशों की धरपकड़ कर पूछताछ की जा रही है। आमतौर पर होने वाली चैन स्नेचिंग के मामलों से ज्यादा सक्रिय होकर पुलिस इस पूरे मामले में गहन जांच कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ की जा रही है। ऐसे में पुलिस ने अब तक किसी भी युवक का नाम नहीं बताया है,जिससे पूछताछ की जा रही हो। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में ही पुलिस इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर सकती है।

सीसीटीवी से जोड़ रही कड़ी

पुलिस ने कलेक्टर आवास के आगे लगे अभय कमांड कैमरों की छानबीन करने के बाद बीकानेर शहर की मुख्य सड़कों पर लगे कैमरों को खंगाला। इसके बाद बाजार की दुकानों में लगे कैमरों को चैक किया। पिछले दो दिन में पुलिस ने सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल लिया है। इसी आधार पर कुछ युवकों को दबोचा गया है। इनसे पूछताछ हो रही है।

बिना नंबर की काली बाइक

पुलिस बिना नंबर की एक काली बाइक ढूंढ रही है। आशंका जताई जा रही है कि इसी बाइक पर आए बदमाशों ने आरजेएस पूजा जनागल को पहले टक्कर मारी और फिर गिरा दिया। उसके गले से सोने की चैन छीन ली। हालांकि पुलिस का कहना है कि चैन छीनने का प्रयास किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |