
कार की टक्कर से एक महिला गंभीर, बीकानेर रेफर किया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। चूरू शहर में रेलवे ओवर ब्रिज के पास कार की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया।
घायल महिला के पति ठेलासर निवासी रंजीत कुमार उर्फ जीतू ने बताया कि 8 मई को उनके परिवार में शादी है। वे लोग भात का कपड़ा लेने के लिए चूरू आए थे। दोनों पति-पत्नी बाइक से अपने घर वापिस लौट रहे थे। इस दौरान ओवर ब्रिज के पास एक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रंजीत की पत्नी मंजू गंभीर रूप से घायल हो गई।
गंभीर रूप से घायल मंजू को इलाज के लिए राजकीय डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। इस मामले में अभी तक पुलिस थाने में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलेगी तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


