[t4b-ticker]

इस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, रिटायर्ड फौजी पति ने लापरवाही का लगाया आरोप, कहा- न्याय नहीं मिला तो 24 घंटे में आत्महत्या कर लूंगा

इस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, रिटायर्ड फौजी पति ने लापरवाही का लगाया आरोप, कहा- न्याय नहीं मिला तो 24 घंटे में आत्महत्या कर लूंगा

जयपुर। जयपुर में इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई। इस पर मृतका के रिटायर्ड फौजी पति ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा- प्रशासन ने मेरा साथ नहीं दिया तो 24 घंटे में आत्महत्या कर लूंगा।

खंडेला सीकर निवासी राजकंवर राठौड़ (32 साल) को बच्चेदानी में क्लॉट था। इसके इलाज के लिए राजकंवर को 17 दिसंबर बुधवार को मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था।

मृतका के पति दुर्गासिंह शेखावत का आरोप है कि गुरुवार सुबह से मिलने के लिए मैंने कहा तो डॉक्टर ने मना कर दिया। बाद में जबरदस्ती मिलने गया तो डॉक्टर सीपीआर दे रहे थे। शाम को डॉक्टर ने पत्नी राजकंवर को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान मौत के बाद परिजन शुक्रवार को धरने पर बैठ गए। परिजन सहित पति दुर्गासिंह शेखावत अस्पताल में न्याय के पहुंचे। दुर्गासिंह शेखावत एक्स सर्विसमैन हैं। जम्मू-कश्मीर सहित राजस्थान और एमपी बॉर्डर पर सेवाएं रह चुकी हैं।

वहीं मणिपाल हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया- महिला ऑपरेशन के दौरान रेयर कॉम्पलिकेशन हो गई थी। हॉस्पिटल हर मामले जांच में सहयोग की बात कही।

मृतका के पति दुर्गासिंह शेखावत का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही और दवाई की हैवी डोज के कारण मरीज की मौत हुई है। इसके बाद मृतका के परिजन और सेना से जुड़े लोग हॉस्पिटल में एकत्र हो गए। उन्होंने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए और लापरवाही में जिम्मेदार डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शुक्रवार 12 बजे से धरने देना शुरू किया।

मृतका के पति दुर्गासिंह शेखावत ने कहा- मैं एक फौजी रहा हूं। मैं देश सेवा करता हुआ कभी नहीं हारा, लेकिन आज इस मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के धनबल के आगे हार गया हूं। इस मणिपाल हॉस्पिटल ने गलत ऑपरेशन करके मेरी पत्नी की जान ले ली। मैं दो दिन से परेशान हूं। यहां इतने समाज के लोग बैठे हैं, लेकिन फिर भी हॉस्पिटल प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। यदि प्रशासन ने मेरा साथ नहीं दिया और जब मेरी पत्नी नहीं जी सकी तो मैं जीकर क्या करूंगा।

Join Whatsapp