
गाड़ी पलटने से एक महिला की मौत,घायल पीबीएम रैफर





बीकानेर/कोलायत (अमित भोजक)। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो पलटने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन जने घायल हो गये है। बताया जा रहा है कि खींदासर लम्बाणा मार्ग के बीच हुए इस हादसे में घायलों को पहले सीएचसी कोलायत ले जाया गया। जहां से उन्हें पीबीएम के लिये रैफर कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि भेलू निवासी आदूराम नायक अपने परिवार के साथ हदां से भेलू जा रहा था कि अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में आशाराम की मां गंगादेवी नायक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं आदूराम,कांता व रूपाराम घायल हो गये।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |