
दो अलग-अलग घटनाएं : कुंड में गिरने से महिला की मौत, करंट लगने से व्यक्ति की मौत





कुंड में गिरने से महिला की मौत
बीकानेर। कुंड में गिरने एक महिला की मौत हो गई। घटना 16 जुलाई को नोखा कांकरिया चौक में हुई। जहां पानी के कुंड में गिरने से 58 वर्षीय कमला देवी पत्नी स्व. डालचंद कांकरिया की मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतका के पुत्र जितेन्द्र कांकरिया ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका माता कमला देवी (58) घर में बनी पानी की कुंडी से पानी निकाल रही थी। इस दौरार पैर फिसल जाने से वह कुंडी में गिर गई। जिससे मौत हो गई।
करंट लगने से व्यक्ति की मौत
बीकानेर। विद्युत पोल से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव लिखिमीसर उतरादा में हुई। जहां करंट लगने से 40 वर्षीय बुधराम पुत्र जेठाराम जाट की मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई तोलाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई बुधराम को खेत में विद्युत पोल से करंट लग गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द किया।


