
चेन स्नेचिंग करके भागे रहे बदमाशों से महिला ने बहादुरी से किया मुकाबला




चेन स्नेचिंग करके भागे रहे बदमाशों से महिला ने बहादुरी से किया मुकाबला
नोखा। नोखा कस्बे के जोरावरपुरा समता भवन क्षेत्र में को चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। एक महिला ने बदमाशों का बहादुरी से मुकाबला किया, जिसके बाद लुटेरे अपनी मोटरसाइकिल छोडक़र पैदल ही फरार हो गए। पुलिस ने बाइक जब्त कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घरेलू काम से जा रही थी महिलापार्षद जेठू सिंह राजपुरोहित ने बताया-घटना सेवानिवृत्त पटवारी गोपालराम छींपा की बेटी के साथ हुई। महिला अपने घरेलू कार्य सेघर से जा रही थी, तभी समता भवन के पास दो युवकों ने उसे एक घर का पता पूछने के बहाने रोका। महिला जब रुककर उनकी बात सुन रही थी, तभी मुंह पर रुमाल बांधे एक युवक ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। बदमाश लगभग 20 फीट दूर खड़ी अपनी मोटरसाइकिल की ओर भागे, जिसे उन्होंने पहले से ही गली के किनारे खड़ा कर रखा था।अचानक हुई इस घटना से महिला घबराई नहीं। उसने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों की बाइक के सामने जाकर उसे पैर से जोर से मारा।बाइक सडक़ पर गिर गई, जिससे बदमाश घबरा गए और अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोडक़र पतली गलियों से पैदल ही फरार हो गए।
की मांग की है।




