
हथकड़ शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही कर एक महिला व एक पुरूष को गिरफ्तार किया। खाजूवाला थानाधिकारी समेश सर्वटा ने जानकारी देते हुवे बताया कि DYSP अंजूम कायल के निर्देश पर कार्यवाही करते हुवे 15KYD निवासी महिला कश्मीर कौर को पंद्रह लीटर हथकड़ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने 150 लीटर लाहन भी नष्ट करवा शराब बनाने की भट्टी व उपकरण जब्त किए।वही दूसरी कार्यवाही 13 KYD में करते हुवे दो लीटर हथकढ़ शराब के साथ लीलूराम बावरी को गिरफ्तार किया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |