
हनीट्रेप के मामलें में एक महिला आरोपिया गिरफ्तार, इस तरह बुजुर्ग को फंसाया अपने जाल में






खुलासा न्यूज, बीकानेर। हनीट्रेप के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार 28 फरवरी 2025 के 02 बजे मनफुलराम पुत्र सहीराम जाति विश्नोई उम्र 65 साल निवासी पृथ्वीराज का बैरा पुलिस थाना गजनेर बीकानेर ने दर्ज करवाया कि 20 जनवरी 2025 को ओमप्रकाश पुत्र फुसाराम खीचड पृथ्वीराज का बैरा ने कहा कि मेरे जानकार ओमप्रकाश सोनी बीकानेर को 50000 रुपये की आवश्यकता है तथा आप को रुपयों की गारन्टी पेटे सोने की चेन रख देगा। इस पर प्रार्थी ने ओमप्रकाश के विश्वास पर हां कर 22 जनवरी 2025 को बीकानेर आकर 50000 रुपये ओमप्रकाश सोनी को ओमप्रकाश पुत्र फुसाराम की उपस्थिति में रुपये उधार दे दिये तथा सोने की चैन अपने पास रख ली। जिसके पश्चात 25 फरवरी 2025 को ओमप्रकाश सोनी का फोन आया की आप अपने 50000 बीकानेर घर आकर ले जाओ, तब प्रार्थी डुडी पेट्रोल पम्प बीकानेर पहुंचे। वहां पर स्कुटी पर एक महिला आई और उसने कहा कि उसे ओमप्रकाश सोनी ने भेजा है, मेरे साथ स्कूटी पर बैठ जाओ, ओमप्रकाश सोनी के घर चलते है। इस पर प्रार्थी महिला के साथ बैठ गया। महिला विश्वकर्मा गेट के पास एक घर पर ले कर गयी। जहां पर पहले से ही ओमप्रकाश सोनी व एक और महिला मौजूद थे। उक्त दोनों महिला व ओमप्रकाश सोनी ने प्रार्थी को कमरे मे बन्द कर दिया तथा प्रार्थी को डरा धमका कर महिला के साथ जबरदस्ती मोबाईल से अश्लील विडियो बना लिया। उसके पश्चात ओमप्रकाश सोनी, ओमप्रकाश पुत्र फुसाराम व दो महिलाओं ने प्रार्थी को धमकाया की हमारे पास तेरी अश्लील विडीयो रिकार्ड हो चुकी है, इसलिए अगर हमें पच्चीस लाख रुपये नहीं दिये तो इस विडीयो को वायरल कर देंगे व झुठा बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देंगे। काफी देर तक मोलभाव करने के पश्चात सात लाख रुपये लेने पर सहमत हुए। उसके पश्चात पैसे लेने के लिये प्रार्थी को एक बोलेरो गाड़ी में बिठाकर आर डी 860 पेट्रोल पम्प ले गये। जहां पर प्रार्थी के जानकार ने मेरे घरवालों को फोन कर दिया और फिर बज्जू पुलिस मौके पर पहुंच गयी। उसके पश्चात महिला ने फोन किया तथा कहा कि राजीनामा कर लो अगर कोई मुकदमा दर्ज करवाया तो तुम्हारे खिलाफ बलात्कार का झुठा मुकदमा दर्ज करवा देगें और अशलील विडीयो वायरल कर देंगे। इस पुलिस ने मुकदमा दर्ज नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाडी द्वारा शुरू किया गया ।
अनुसंधान के दौरान अनुसंधान अधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना हाजा पर एक टीम का गठन कर प्रकरण हाजा की आरोपिया शांति उर्फ काजल पुरोहित को दस्तयाब कर पुछताछ व अनुसंधान कर गिरफतार किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवायी गई। प्रकरण में अन्य आरोपिगण ओमप्रकाश सोनी, फुसी उर्फ पुष्पा नायक की तलाश जारी है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार आरोपिया
शांति उर्फ काजल पुरोहित पत्नि शिवरतन पुरोहित उम्र 32 वर्ष निवासी गांव हदा पीएस हदां बीकानेर हाल विवेक बाल निकेतन स्कूल के पास नत्थुसर बास।
कार्रवाई करने वाली टीम:-
थानाधिकारी विक्रम तिवाडी, रामचन्द्र हैडकानि, राधा मकानि, कृष्ण कुमार कानि शामिल थे।


