आसमान के बरसते अंगारों के बीच बीकानेर में छाया धूल का बवंडर,देखे विडियो

आसमान के बरसते अंगारों के बीच बीकानेर में छाया धूल का बवंडर,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जेठ माह में तप रही तपन ने जन जीवन को गर्मी से बेहाल कर रखा है , प्रकृति के साथ ही पशु पक्षी,जीव जन्तु और मनुष्य गर्मी की तपिश से बेहाल है । रविवार को भी सुबह नो बजे के बाद ही सूरज ने रौद्र रूप धारण कर लिया और गर्मी की आग बरसाना शुरु कर दिया । तेज तपन भरी गर्मी में कुलर व पंखे की हवा भी गर्म लू सी लग रही थी। दिन भर की तेज तपन भरी गर्मी के बाद शाम को बादल आए और फिर आई काली पीली आंधी जिससे अँधेरा छा गया और घरों में धुल का गुब्बार भर गया । काली पीली आंधी के साथ ठंडक भरी थी , जिससे मौसम ठण्डा जरुर हो गया जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली । आंधी से किसानों के खेतों में बोई फ़सल में जरुर नुकसान हुआ । आंधी से किसानों के खेतों की बाड़ भी उड़ गई । बुजुर्ग किसान ख्यालीराम ने बताया की अब काली पीली आंधियाँ कम आती हैं , लगभग तीस बरस पहले गर्मियों में यह काली पीली आन्धियों शाम को अमूमन आया ही करती थी ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |