बोड़ा के निधन से शहर में छा गई शोक की लहर

बोड़ा के निधन से शहर में छा गई शोक की लहर

बोड़ा के निधन से शहर में छा गई शोक की लहर
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रिखबदास बोड़ा का आज दोपहर में निधन हो गया। बोड़ा का यहां पीबीएम अस्‍पताल के सुपर स्‍पेश्‍लिटी ब्‍लॉक (एसएसबी)ं में उपचार चल रहा था। बोड़ा के निधन की सूचना से शहर भर में शोक की लहर छा गई। उनके पुत्र योगेश बोड़ा ने बताया कि रिखबदास बोड़ा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्‍कार लालीमाई पार्क के पास स्थित श्‍मशान स्‍थल पर किया जाएगा। बोड़ा अपने पीछे पुत्र कन्‍हैयालाल,रामेश्‍वर,बालेश्‍वर,योगेश व दो पुत्रियों शिवकुमारी व सुरजा पुरोहित सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। रिखबदास बोड़ा के निधन पर केन्‍द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,पूर्व मत्री डॉ बी डी कल्ला,शहर भाजपा अध्‍यक्ष विजय आचार्य,महामंत्री मोहन सुराणा,उप महापौर राजेन्द्र पंवार,उपाध्यक्ष गोकुल जोशी,अविनाश जोशी सहित अनेक नेताओं ने शोक जताया है। बता दें कि भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रिखबदास बोड़ा युवावस्‍था से ही जनसंघ से प्रभावित रहे। इमरजेंसी के दौरान भी उन्‍होंने सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया। बीकानेर भाजपा में उनके सक्रिय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |