
बीकानेर में फिर जारी हुई चेतावनी, यहां बरसात के साथ पड़े चने आकार के ओले





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ताऊ ते तूफान का असर राजस्थान में 4 दिनों तक देखने को मिला। इस दौरान राजस्थान के करीब सभी जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई, तो वहीं उदयपुर संभाग और अजमेर संभाग में इस दौरान भारी बारिश दर्ज की गई। तूफान का असर कम हुए अभी महज 24 घंटे ही बीते हैं और राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। राजस्थान के ऊपर बने इस नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले 3 दिनों तक राजस्थान के विभिन्न जिलों में मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है, तो साथ ही इस दौरान करीब 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है।
मौसम विभाग के संकेत के थोड़ी देर में ही बीकानेर के महाजन में मौसम बदला है। कस्बे में अभी-अभी अच्छी बरसात हो रही है। बरसात के साथ चने आकार के ओले पडऩे की सूचना भी मिली है। बारिश होने से नहरबंदी के बीच सिंचित फसलों को जीवनदान मिला है।
21 से 23 मई के बीच तेज बारिश होने की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि “राजस्थान के ऊपर बने नए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 3 दिनों तक देखने को मिलेगा. 21 से 23 मई के बीच करीब डेढ़ दर्जन जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. 21 और 22 मई को इस विक्षोभ का असर सबसे ज्यादा बीकानेर और जोधपुर संभाग में देखने को मिलेगा. इस दौरान तेज अंधड़ के साथ यहां मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
वहीं, जयपुर और भरतपुर संभाग में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 23 मई के बाद इस विक्षोभ का असर कम होता हुआ नजर आएगा. 23 मई के बाद प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.”

