
बीकानेर में दो दलित नेताओं के बीच चल रहा वाक युद्द, ऑडियों वायरल के बाद आज मंत्री अर्जुन ने मंत्री गोविंद को दी नसीहत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में जालोर के सुराणा गांव में सरस्वती बाल विद्या मंदिर की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 9 साल के बच्चे इंद्र मेघवाल की मौत के मामले को लेकर मंत्री गोविंद मेघवाल का ऑडियों वायरल हुआ था । गोविंद मेघवाल ने ऑडियो वायरल मामलें में आरोप लगाया था और केन्द्रीय मंत्री और उनके पुत्र पर निशाना साधा था । आज अर्जुन मेघवाल ने गोविंद मेघवाल को नसीहत दी और कहा पोजिटिव पोलिटिक्स करें अभी चुनावों में समय है ,
मेरा किसी ऑडियो वीडियो से कोई लेना देना नहीं है।
ऐसे में आजकल गोविंद मेघवाल और अर्जुन मेघवाल में वाक युद्द चल रहा है ।


