
विवाहिता को भगा ले गया गांव का व्यक्ति






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां एक व्यक्ति ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 22 मई की दोपहर करीब साढ़े बारह-एक बजे के आसपास उसकी पत्नी शोच जाने का कहकर घर से निकली थी, जो अभी तक वापिस नहीं लौटी। रिपोर्ट में बताया कि हमनें अपने स्तर पर खोजबीन की तो पता चला कि गांव का व्यक्ति उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। परिवादी ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी को भगा ले जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।


