ऐसा गांव जहां नल से पानी नहीं हवा निकलती

ऐसा गांव जहां नल से पानी नहीं हवा निकलती

लूणी. जोधपुर के लूणी विधानसभा के सर गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार के बीच में अलग-अलग दावों के बीच के चलते आम ग्रामवासी परेशान हो रहे हैं। जहां सरकार अपने दावे कर रही है। वहीं केंद्र सरकार के मंत्री राज्य सरकार पर जल जीवन मिशन में सहयोग नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं।

लूनी विधानसभा क्षेत्र के सर गांव के लोगों ने बताया कि उनके गांव में एक भी कनेक्शन जल जीवन मिशन के अंतर्गत नहीं हुआ है और महीने में सिर्फ 3 दिन पानी उपलब्ध होता है। बाकी के दिनों में पानी माफियाओं से महंगे दामों पर टैंकर मंगवाना पड़ता है।

इस इलाके को लोगों को सरकार की योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। यहां तक की पशु पक्षियों के लिए भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते पशु.पक्षी भी परेशान रहते हैं। लोगों ने बताया कि उन लोगों ने अपने स्तर पर जल के कनेक्शन तो कर लिए लेकिन उसमें पानी की जगह हवा ही आती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |