रामेश्वर डूडी के भाषण का एक वीडियो वायरल ‘मुझे तो दाल रोटी मिल रही है’

रामेश्वर डूडी के भाषण का एक वीडियो वायरल ‘मुझे तो दाल रोटी मिल रही है’

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ नोखा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के भाषण का एक वीडियो खूब वायरल रहा है जिसमें अपने चुनाव हारने को लेकर टिप्पणी कर रहे है। डूडी कहते नजर आ रहे कि मुझे कहा जा रहा है मेरा भाग्य खराब है, मुझे तो दाल रोटी मिल रही है, भाग्य उनका खराब है जिन्होने हराया है।
इस वीडियो को अब विपक्षी खूब वायरल कर रहे और आरोप लगा रहे है कि जनता के भाग्य फूटे होने की डूडी बात कह रहे है। हालांकि भाषण में डूडी बाद में कह रहे हम भी जनता ही है।

https://www.youtube.com/watch?v=U0oouCP21SI

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |