इस विधानसभा टिकट से पहले एक उम्मीदवार के लिए वीडियों हो रहा है वायरल
श्रीडूंगरगढ़ / बीकानेर। विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की सीटों की घोषणा आज कल में होने वाली है लेकिन इससे पहले ही श्रीडूंगरगढ़ के उम्मीदवार को लेकर कुछ कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे है। श्री्रडूंगरगढ़ में भाजपा के दो खेमों में लड़ाई सामने आई है जहां कार्यकर्ता छेलुसिंह, रामगोपाल, विनोद गिरी, आशीष जाड़ीवाल सहित कई दावेदार गजेद्र शेखावत के पास पहुंच कर एक स्वर में बोले कि ताराचंद को भाजपा से टिकट नहीं देकर अन्य किसी को भी पार्टी टिकट दे देवें हम उसके साथ एक स्वर में साथ है। खुलासा के पास एक वीडियों सामने आया है जिसमें साफ साफ कहते नजर आ रहे है कि ताराचंद को टिकट नहीं देकर किसी अन्य को दे देवें। हम इस वीडियों की पुष्टि नहीं करते है।