Gold Silver

शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 8 मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूला

शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 8 मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूला
बीकानेर। बीकानेर पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर अपराध पर लगाम कसने के लिए बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सांदू वृत्ताधिकारी लूणकरणसर नरेन्द्र पूनियां की निगरानी में लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश कुमार के नेतृत्व में अपराधियों पर शिकंजा कसा गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रोझा निवासी अमित बिश्नोई और लूणकरणसर निवासी राजाराम डेलू को डिटेन कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने 8 मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूल किया, जिनमें से दो महाजन थाना क्षेत्र और एक जीआरपी बीकानेर क्षेत्र से चोरी की गई थी। बाकी बाइक सूरतगढ़ और बीकानेर से चुराने की बात स्वीकार की।
पुलिस अब चोरी की बाइकें बरामद करने के प्रयास कर रही है। साथ ही, चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस गिरोह से जुड़ी अन्य चोरी की वारदातों को भी ट्रेस करने में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26