गाड़ी से घर का दरवाजा तोड़ा और की फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मामला

गाड़ी से घर का दरवाजा तोड़ा और की फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मामला

गाड़ी से घर का दरवाजा तोड़ा और की फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मामला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर गांव में गाड़ी से घर का दरवाजा तोड़ने और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुरोहितान बास, रासीसर निवासी संतोष कुमार मंडा ने नोखा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

परिवादी ने बताया कि 5 नवंबर की रात करीब साढ़े दस बजे मुकेश, बजरंग नाई, ऋषम, मोहित, रविन्द्र, मुकेश, संदीप, पूनमचंद, सुनील और हड़मान कैंपर गाड़ी लेकर उसके घर पहुंचे। आरोपियों ने गाड़ी के गेट से उसके घर का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद सभी आरोपी लाठी-सरियों से लैस होकर घर में जबरन घुस आए और हवाई फायर किया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |