Gold Silver

भारती निकेतन मे होगा अनूठा आयोजन अब बच्चों की भूलने की समस्या से होगे मुक्त

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की भारती निकेतन स्कूल विद्यार्थियों के हितों के लिए लगातार नए नए प्रयोग ओर प्रयास किये जाते हैं। इसी क्रम में बुधवार को भारती निकेतन स्कूल में बैग लैस इंडिया अभियान के तहत मैमोरी साइंस मेथड्स का निःशुल्क स्टूडेंड सेमिनार आयोजित किया जाएगा। निदेशक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि बच्चों को याद करने में कठिनाई होने, याद किया हुवा भूल जाने आदि समस्याओं से मुक्ति के लिए मैमोरी किंग नवीन अग्रवाल परमानेंट मैमोरी का प्रशिक्षण देंगे। सेमिनार में अग्रवाल बच्चो को मैमोरी की ट्रिक्स बताएंगे जिनसे बच्चे एक बार पढ़ने में याद कर पाने और एक बार याद किया हुवा हमेशा के लिए याद रहेगा।

Join Whatsapp 26