33 साल का हो गया हूं, शादी कराओ साहब…सरकारी शिविर में युवक ने लगाई गुहार

33 साल का हो गया हूं, शादी कराओ साहब…सरकारी शिविर में युवक ने लगाई गुहार

ग्रामीण सेवा शिविर में सामने आया अनोखा मामला

33 साल का हो गया हूं, शादी कराओ साहब…सरकारी शिविर में युवक ने लगाई गुहार

खुलासा न्यूज़। राजस्थान ग्रामीण सेवा शिविर में एक अनोखा मामला सामने आया, जिसने अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। नोहर पंचायत समिति की 22 एनटीआर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान गांव के एक युवक ने शादी न होने की समस्या बताते हुए शादी कराने की मांग का ज्ञापन विकास अधिकारी पवन कुमार और नायब तहसीलदार संजीव सिहाग को सौंपा।

ज्ञापन पढ़कर अधिकारी भी कुछ देर के लिए भौचक्के रह गए।
युवक श्रवण पुत्र बलराम सुथार ने ज्ञापन में लिखा कि उसकी उम्र 33 वर्ष हो चुकी है और उसके माता-पिता बुजुर्ग हैं। उनकी देखभाल के लिए घर में पत्नी की जरूरत है। वह मजदूरी करता है और घर पर नहीं रह पाता, ऐसे में वृद्ध माता-पिता की सेवा के लिए विवाह आवश्यक है।

श्रवण का कहना है कि उसने रिश्तेदारों से भी विवाह के लिए कहा लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। इस पर मजबूर होकर उसने अधिकारियों से गुहार लगाई। अधिकारियों ने उसे समझाया कि इस तरह की समस्या उनके दायरे में नहीं आती, लेकिन भविष्य में यदि अविवाहितों की शादी के लिए कोई योजना आती है तो उस पर विचार किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |