[t4b-ticker]

डॉ. टैस्सीटोरी की जयंती पर दो दिवसीय ‘सिरजण उछब समारोह’ 13 व 14 को होगा।

डॉ. टैस्सीटोरी की जयंती पर दो दिवसीय ‘सिरजण उछब समारोह’ 13 व 14 को होगा।

बीकानेर। प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ द्वारा गत साढे चार दशकों की सृजनात्मक एवं साहित्यिक आयोजन श्रृंखला के तहत राजस्थानी के पुरोधा महान् इटालियन विद्वान लुईजि पिऔ टैस्सीटोरी की 138वीं जयंती के अवसर पर दो दिवसीय ‘सिरजण उछब समारोह’ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा एवं कार्यक्रम प्रभारी वरिष्ठ शायर कासिम बीकानेरी ने बताया कि ‘सिरजण उछब समारोह’ के प्रथम दिन 13 दिसम्बर, 2025 वार शनिवार को प्रातः 11ः15 बजे डॉ. टैस्सीटोरी की समाधि-स्थल पर पुष्पांजलि एवं शब्दांजलि का आयोजन होगा।
रंगा ने आगे बताया कि समारोह के दूसरे दिन 14 दिसम्बर, 2025 वार रविवार को सांय 04ः15 पर एक विशेष काव्य गोष्ठी का आयोजन लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में किया जाएगा। जिसमें राजस्थानी मान्यता के पक्ष में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इसमें हिन्दी, उर्दू एवं राजस्थानी के कवि शायर राजस्थानी मान्यता के पक्ष में तीनों भाषाओं में अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम प्रभारी शायर कासिम बीकानेरी ने बताया कि ऐसा आयोजन अपने आप में एक नव पहल है। कार्यक्रम का संचालन कवि गिरिराज पारीक करेंगे।

Join Whatsapp