[t4b-ticker]

दर्दनाक हादसा : लकडिय़ों से भरा ट्रक बाइक पर पलटा, तीन युवकों की मौत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सालासर सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर लकडिय़ों से भरा ट्रक बाइक पर पलट गया। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जेसीबी और क्रेन की सहायता से लकडिय़ों को हटाया गया। हादसा चूरू के सुजानगढ़ में पार्वतीसर पुलिया के पास रात आठ बजे हुआ। सालासर पुलिस के अनुसार बाइक सवार सुजानगढ़ निवासी शाहरुख खान (22), सोयल (22) और फतेहपुर के दाडूंदा निवासी सद्दाम (22) बाइक से सुजानगढ़ से अलखपुरा मेले में जा रहे थे। सालासर सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर पार्वतीसर पुलिया पर सामने से आ रहा ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और बाइक के ऊपर पलट गया। जिससे ट्रक में भरी लकडिय़ों में बाइक सवार दब गए। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी और क्रेन की सहायता से लकडिय़ों को हटाया। हादसे में शाहरुख खान और सद्दाम की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सोयल घायल था। युवक को अस्पताल लाया गया, यहां से उसे सीकर रेफर कर दिया। लेकिन बीच रास्ते में सोयल ने दम तोड़ दिया। तीनों शवों को सालासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रास्ते से लकडिय़ों और ट्रक को हटाकर पुलिस ने यातायात शुरू करवाया। ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है। ट्रक को थाने में खड़ा करवाया गया है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक मजदूरी करते थे। सद्दाम फतेहपुर के दाडूंदा का रहने वाला था। उसका सुजानगढ़ में ननिहाल था। शाहरुख और सोयल चाचा भतीजा है। वही सद्दाम परिवार में लगने वाली बुआ का लड़का है। शाहरुख तीन भाइयों में सबसे छोटा है। उसके 5 बहनें है। पिता नयूम टैक्सी चलाते हैं। वहीं सोयल पांच भाइयो में सबसे छोटा है। उसकी दो बहनें भी है। पिता मांगीलाल का देहांत हो चुका है। सद्दाम दो भाइयो में बड़ा है। उसके दो बहन भी है। पिता मोहम्मद हुसैन गांव में ही रहते है। वे बीमार है। सद्दाम ही मजदूरी कर घर चलाता था।

Join Whatsapp