बीकानेर में इस जगह टूटी सड़क से पलटा सामान से भरा ट्रक

बीकानेर में इस जगह टूटी सड़क से पलटा सामान से भरा ट्रक

बीकानेर में इस जगह टूटी सड़क से पलटा सामान से भरा ट्रक

बीकानेर। अरजनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर जैतपुर से चार किलोमीटर दूर पल्लू की तरफ सड़क टूटी होने के करण गुरुवार को दो वाहन पलट गए। हादसे में विद्युत सामान लेकर जा रहा एक ट्रक पलटने से चालक को चोट लगी। वहीं ट्रक में भरे तार के बंडल भरे सड़क पर बिखर गए।गौरतलब है कि अरजनसर से पल्लू के बीच टोल सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बने हैं। वहीं कई जगह सड़क पर भारी मात्रा में रेत पसरी होने के करण आए दिन दुर्घटना हो रही है। गुरुवार को जैतपुर से चार किलोमीटर पल्लू की तरफ से आ रहा विद्युत सामान से भरा एक ट्रक गड्ढों के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। यह विद्युत सामान खाजूवाला जीएसएस जा रहा था। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक पलटने से करीब दो घंटे पहले इस सड़क पर गड्ढों के कारण एक स्कार्पियो गाड़ी भी पलट गई। वाहन चालकों ने बताया कि सड़क पर टोल तो वसूल किया जा रहा है, लेकिन सड़क पर व्यवस्था के नाम पर सब शून्य है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |