ईंटों से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौत; दो घायल

ईंटों से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौत; दो घायल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गये है। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खाजूवाला-रावला रोड पर कुंडल के पास 5 केएलडी में आम सड़क पर ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में मोहनराम मेघवाल (57) निवासी वार्ड नंबर 1 घटोर पीएस महादेवपूरा बाप, त्रिलोक मेघवाल (55) निवासी वार्ड नंबर 1 बाप और भोमाराम कुमावत (35) निवासी बाप घायल हुए, जिन्हें सीएचसी खाजूवाला पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर पूनाराम रोझ ने मोहनलाल मेघवाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार ट्रक में नमक भरकर बाप से खाजूवाला बेचने आया था, फिर ईंटें भरकर रवाना हुए थे। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया हैं। परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा। खाजूवाला सीओ अंजुम कायल ने बताया कि लापरवाही व ओवरलोडिंग पर ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |