सिलेंडर लदे ट्रक में भीषण आग, कई वाहन चपेट में, राहगीर चपेट में आने से हुए घायल, लगातार हो रहे धमाके





सिलेंडर लदे ट्रक में भीषण आग, कई वाहन चपेट में, राहगीर चपेट में आने से हुए घायल, लगातार हो रहे धमाके
जयपुर। अजमेर हाईवे पर दूदू क्षेत्र के सावरदा पुलिया के पास भीषण हादसा हो गया, जहां गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक में भीषण आग लग गई। यह दुर्घटना रात करीब 10 बजे हुई जब एक ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई और सिलेंडर फटना शुरू हो गए। धमाकों की आवाजें कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं और 200 मीटर तक सिलेंडर उछलते नजर आए। हादसे में अब तक 7 वाहन आग की चपेट में आ चुके हैं, और कई राहगीर घायल हुए हैं।
तेज धमाकों के चलते हाईवे के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। घटनास्थल पर मोखमपुरा पुलिस और अग्निशमन दल मौजूद हैं, और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व विधायक कैलाश वर्मा को मौके पर रवाना किया। साथ ही, जिला कलेक्टर और एसपी को सतर्कता बरतने व राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात भी कही।
पूर्व मंत्री टीकाराम जूली ने भी इस दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई और घायलों के समुचित इलाज की मांग की है। फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है, और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है।

