
पौधे लगाकर दी बजरंग सोनी को श्रद्धाजंलि





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष बजरंग सोनी के असामयिक निधन पर श्रद्धाजंलि देने वालों का क्रम जारी है। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित चार्मिग साड़ी-सूट शो रूम में समाजसेवी बजरंग सोनी को श्रद्धासुमन अर्पित किये। एक सभा के दौरान स्व सोनी के तेलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने बजरंग को जरूरतमंदों का सच्चा हितैषी बताया। इस दौरान सुरेन्द्र कुमार गहलोत,पहलवान जगन पूनियां,एड मोहम्मद अली,मिलन गहलोत,राजकु मार सोनी,मानसिंह सियाग,प्रदीप कुमार,विशाल गहलोत,प्रखर मुंजाल,मधुसूदन,गणेश सोनी आदि ने पुष्पाजंलि देते गायों का एक क्विलंट गुड व चारा डाला गया। साथ ही सोनी की स्मृति में शो रूम के बाहर 11 पौधे लगाएं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |