
युवक को जान से मारने की नियत से टै्रक्टर दौड़ाया पीछे







युवक को जान से मारने की नियत से टै्रक्टर दौड़ाया पीछे
बीकानेर। गजनेर थाने में जगदीश पुत्र मांगीलाल कुम्हार निवासी जयमलसर ने सिंकदंरसिंह, जगतारसिंह, सहीराम, हरीराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसने वेटरनरी फार्महाऊस बिजान के लिए ठेके पर ले रखा है। उसने सिंकदंर सिंह व जगतार सिंह के परिवार को आगे बिजान के लिए कुछ भूमि दी। 13 जून को आरोपी दस पंद्रह लोगों के साथ आए और फार्म हाऊस में से फसल ट्रेक्टर का हेरा कल्टी डिस, प्लाऊ मूंगफली बिजान की मशीन, आदि जबरदस्ती ले जाने लगा। आरोपी ने परिवादी की बकाया राशि बिजान पेटे करीब एक करोड़ रूपए बकाया है जो देने से मना कर दिया। उसके सामान ले जाने से मना करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने के लिए ट्रेक्टर पीछे दौड़ाया। परिवादी का ट्रेक्टर तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई विरेंद्रसिंह को दी है।


