[t4b-ticker]

पुलिस लाइन के सामने ट्रैक्टर–ट्रॉली ने मारी दंपती को टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल

पुलिस लाइन के सामने ट्रैक्टर–ट्रॉली ने मारी दंपती को टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पुलिस लाइन के सामने मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा 20 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे हुआ।

अमरसिंहपुरा निवासी रविंद्र कुमार ने गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके माता-पिता सड़क पार कर रहे थे। तभी अज्ञात ट्रैक्टर–ट्रॉली चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके पिता लीलकृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिता के साथ घायल हुई उनकी माँ का उपचार जारी है।

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई दीपा शर्मा को सौंपी है। ट्रैक्टर–ट्रॉली चालक की तलाश जारी है।

Join Whatsapp