
लव फन लर्न स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ






बीकानेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत संचालित उत्कृष्टता केंद्र अजमेर के द्वारा लव फन लर्न स्कूल में शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यशाला के संचालन के लिए सीबीएसई से आए रिसोर्स पर्सन मैडम पूर्णिमा मेनन और मैडम श्वेता गिल, स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती, अद्यक्ष लक्ष्मी बाहेती,सरला देवी प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित किया। कक्षा नवीं और दसवीं की लड़कियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती, अद्यक्ष लक्ष्मी बाहेती, सरला देवी, प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने सीबीएसई से आए रिसोर्स पर्सन मैडम पूर्णिमा मेनन और मैडम श्वेता गिल का बुके देकर स्वागत किया। स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा दूसरे और तीसरे दिन का विषय मूल्यांकन और मूल्यांकन प्रणाली को मजबूत करना है। स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने सभी का स्वागत करते हुवे कहा की इस तीन दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों की प्रतिभा को निखारा जाएगा।इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को यह बताया जाएगा कि वह कैसे कक्षाओं का माहौल बेहतर और अच्छा बना सकते हैं, छात्रों के सही विकास के लिए क्या-क्या जरूरी बाते हैं। इस तरह की सारी जानकारियां शिक्षकों को मिल सकेंगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और मूल्यांकन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई पूरे भारत में शिक्षा के क्षेत्र में नए नए प्रयोग कर उन्हें क्षमता निर्माण से अध्यापकों को प्रशिक्षित कर बच्चों के सर्वांगिण विकास हेतु प्रयत्नशील है। स्कूल प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने कहा कि शिक्षकों को भी समय-समय पर ट्रेनिंग की जरूरत होती है। ट्रेनिंग से अपडेट शिक्षक अपने शैक्षणिक ज्ञान को बेहतर तरीके से बच्चों तक पहुंचा सकता है।
पहले दिन की कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में राजस्थान के विभिन्न जिलों से सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के कुल 52 शिक्षक भाग ले रहे हैं।


