Gold Silver

प्लांट मे लगी भयानक आग, दमकलो ने मुश्किल से पाया काबू हुआ बडा नुकसान

बीकानेर।श्रीडूंगरगढ़-बीदासर सड़क मार्ग का नवनिर्माण कर रही कंपनी के प्लांट पर शनिवार रात आग लग गई। श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़-बीदासर बॉर्डर पर बालाजी धाम के पास स्थित सड़क निर्माण प्लांट में आग लग गई और वहां पड़े डामर ने आग पकड़ ली। इससे आग ने भयानक रूप ले लिया। बाद में सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका, बीदासर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड ओर आपणो गांव सेवा समिति का पानी टैंकर मौके पर पहुंचा और पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ताओं और वहां मौजूद श्रमिको की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। करीब 2 घंटे तक आगे धधकती रही और बड़ा नुकसान होने की सूचना है।

Join Whatsapp 26