
मंदिर के ट्रस्टी पति-पत्नी पर जानलेवा हमला किया, पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी





मंदिर के ट्रस्टी पति-पत्नी पर जानलेवा हमला किया, पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी
बीकानेर। बज्जू उपखंड की गौड़ू ग्राम पंचायत में स्थित धोरा मंदिर ट्रस्ट की आम सभा के दौरान मंदिर ट्रस्टी पति-पत्नी पर जानलेवा हमले का आरोप लगा है। ट्रस्टी गोपीराम बिश्नोई ने बज्जू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर करीब एक दर्जन नामजद और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गोपीराम बिश्नोई ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की, पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। उनकी पत्नी के गहने, नकदी और ट्रस्ट के महत्वपूर्ण दस्तावेज छीन लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और उपनिरीक्षक मनीराम मामले की जांच कर रहे हैं।
20-25 लोगों ने छिपकर हमला किया
पीडि़त गोपीराम बिश्नोई के अनुसार उनकी पत्नी गीता जम्भेश्वर मंदिर गौड़ू की ट्रस्टी हैं। वे शुक्रवार को मंदिर ट्रस्ट का खाता खोलने के लिए प्रस्तावित आम सभा की बैठक में गए थे। उनका आरोप है कि वहां पहले से ही 20-25 लोग साजिश रचकर छिपे हुए थे।
आरोपियों में सुंदर पुत्र पृथ्वीराम, पृथ्वीराम पुत्र रामरख राम, बुधराम पुत्र शिवलाल, अनोपाराम पुत्र शिवलाल, काशीराम पुत्र गोवर्धनराम, हरिराम पुत्र रणजीताराम, ओमप्रकाश पुत्र मगनाराम, रामचंद्र पुत्र ईश्वरराम, बिशनाराम पुत्र रामचंद्र, गंगाविशन पुत्र फुसाराम, रामस्वरूप पुत्र रामकरण, भूपराम पुत्र बनवारी, श्रीचंद पुत्र बनवारीलाल, रामकुमार पुत्र छगनाराम और 10-15 अन्य लोग शामिल थे। ये सभी लाठी, सरिये और तलवार जैसे हथियारों से लैस होकर मंदिर के आसपास छिपे हुए थे।
जान से मारने की धमकी दी
गोपीराम बिश्नोई ने बताया कि उनके पहुंचते ही आरोपियों ने उन पर लाठी, सरिये और तलवार से हमला कर दिया। आरोपी पृथ्वीराम और काशीराम ने पिस्तौलें दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी बुधराम धायल ने गीता के गले से सोने की कंठी छीन ली। ओमप्रकाश की जेब से 20,000 रुपये गंगाबिशन ने छीन लिए। हमलें में मंदिर ट्रस्ट के कागजात, 11,000 रुपये और एक मोटरसाइकिल वहीं रह गए।
थानाधिकारी आलोकसिंह ने बताया कि पीडि़तों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उपनिरीक्षक मनीराम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।




