Gold Silver

जयपुर से पॉल्युशन कन्ट्रोल बोर्ड की एक टीम पहुंची खारा

पॉल्युशन कन्ट्रोल बोर्ड की एक टीम पहुंची खारा
बीकानेर। खारा इंडस्ट्रियल एरिया में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जयपुर से पॉल्युशन कन्ट्रोल बोर्ड की एक टीम ने क्षेत्र का दौरा किया और प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों का जायजा लिया।
इस दिशा में, ड्रम और भट्टियों पर विशेष पॉल्युशन कन्ट्रोल उपकरण लगाए जा रहे हैं। अगर यह प्रयोग सफल रहता है, तो प्रत्येक फैक्ट्री में ऐसे उपकरणों की स्थापना अनिवार्य की जाएगी। इन उपकरणों की अनुमानित लागत लगभग पांच लाख रुपये होगी।
खारा इंडस्ट्रियल एरिया, बीकानेर में वायु प्रदूषण के मामले में शीर्ष पर आने के बाद से प्रशासन सक्रिय हुआ है। यह कदम क्षेत्र में प्रदूषण की स्थिति को सुधारने और स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
प्रशासन की इस पहल से उम्मीद है कि खारा क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या को कम किया जा सकेगा, और यह औद्योगिक क्षेत्र एक स्वस्थ वातावरण की ओर कदम बढ़ाएगा।

Join Whatsapp 26