
बीकानेर में गैस सिलेंडर से भरी टैक्सी में लगी आग, बड़ा हादसा टला





बीकानेर में गैस सिलेंडर से भरी टैक्सी में लगी आग, बड़ा हादसा टला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सर्वोयद बस्ती क्षेत्र में पंडित धर्मकांटे के सामने गैस सिलेंडर से भरी एक टैक्सी में अचानक आग लग गई। टैक्सी में भरे कॉर्मिशिअल सिलेंडर्स तक आग पहुंचती, उससे पहले ही लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए सिलेंडर्स को बाहर निकाल लिया और पानी डालकर आग पर काबू पा लिया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
लोगों का कहना है कि शहर में आज भी पुराने और खटारा वाहनों से गैस सिलेंडर्स ढोए जा रहे हैं। ऐसे वाहनों पर यातायात पुलिस को सख्ती बरतते हुए कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे टाले जा सकें।

