भारतमाला एक्सप्रेस वे पर ज्वनलशील पदार्थ से भरा टैंकर पलटा, प्रशासन ने ट्रैफिक रुकवाकर टैंकर को खड़ा किया, टला बड़ा हादसा

भारतमाला एक्सप्रेस वे पर ज्वनलशील पदार्थ से भरा टैंकर पलटा, प्रशासन ने ट्रैफिक रुकवाकर टैंकर को खड़ा किया, टला बड़ा हादसा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के लूणकरणसर में भारत माला एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा मंगलवार को टल गया। यहां केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया। गनीमत रही कि ज्वलनशील केमिकल से भरे इस टैंकर में आग नहीं लगी। प्रशासन ने बड़ी सावधानी के साथ इस टैंकर को फिर से खड़ा कर दिया। घटना लूणकरणसर भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर नाथवाना रेस्ट एरिया के पास की है। जहां ज्वलनशील केमिकल से भरा टैंकर मंगलवार सुबह पलट गया। टैंकर ड्राइवर ने खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लूणकरणसर प्रशासन, पुलिस व एनएचएआई टीम टैंकर को हाइड्रा क्रेन के मदद से टैंकर को सीधा करने के प्रयास किए।

जानकारी के अनुसार, भटिंडा से कांडला जा रहे इस टैंकर में बेंजिन केमिकल भरा हुआ था। बेंजीन एक अत्यधिक ज्वलनशील रसायन है। यह एक रंगहीन, ज्वलनशील लिक्विड है जिसमें मीठी गंध होती है, और यह हवा में बहुत जल्दी वाष्पित हो जाता है। ये बहुत जल्दी आग पकड़ता है। गनीमत रही कि इस हादसे में आग नहीं लगी। पुलिस ने टैंकर को सीधा करने तक रास्ता बंद कर दिया। दोनों तरफ से आने वाले भारी वाहनों को दूर ही रोक दिया गया। जब तक टैंकर सीधा नही हुआ, तब तक अन्य वाहनों को इस रास्ते पर नहीं आने दिया गया। इससे एक्सप्रेस वे पर आने वाले वाहनों को देरी का सामना करना पड़ा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |