Gold Silver

बीकानेर: इस जगह केमिकल से भरा टैंकर नहर में गिरा, आस-पास के इलाके में फैली सनसनी

बीकानेर: इस जगह केमिकल से भरा टैंकर नहर में गिरा, आस-पास के इलाके में फैली सनसनी

बीकानेर। जयपुर के भांकरोटा में अग्निकांड के बाद ऐसे हादसों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ऐसा ही एक मामला जिले के लूणकरणसर के हंसेरा गांव में सामने आया है जहां देर रात केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया। हालांकि हादसा होते-होते बच गया, क्योंकि टैंकर किसी से नहीं टकराया। एविशन टर्बाइन फ्यूल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। टैंकर में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।घटना की सूचना मिलते ही लूनकरणसर थाना अधिकारी गणेश कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल और डिप्टी पुलिस अधिकारी नरेंद्र पूनिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। बताया जा रहा है कि टैंकर ड्राइवर की सजगता से बड़ा हादसा टल गया, फिलहाल टैंकर में मौजूद अत्यधिक ज्वलनशील ईंधन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं।

Join Whatsapp 26