भारत माला सडक़ पर संदिग्ध व्यक्ति को चालकों अवैध वसूली करते पकड़ा

भारत माला सडक़ पर संदिग्ध व्यक्ति को चालकों अवैध वसूली करते पकड़ा

भारत माला सडक़ पर संदिग्ध व्यक्ति को चालकों अवैध वसूली करते पकड़ा
बीकानेर। भारत माला सडक़ पर रविवार को ट्रक चालकों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडक़रजमकर हंगामा किया। आरोप है कि यह व्यक्ति परिवहन विभाग के नाम पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा था। मामला सामने आने के बाद ट्रक चालकों ने सडक़ जाम कर दी और सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो प्रसारित कर दिया।जानकारी के मुताबिक, नौरंगदेसर कट के पास कई ट्रक चालकों ने एक शख्स को पकड़ रखा था। उनका आरोप था कि यह व्यक्ति जबरन रुपए मांगता है और जो चालक रुपए देने से इंकार कर देता, उसकी फोटो खींचकर परिवहन अधिकारियों तक पहुंचा देता है,जिसके बाद संबंधित वाहन का चालान काट दिया जाता।वायरल वीडियो में पकड़ा गया व्यक्ति खुद को बचाने के लिए परिवहन निरीक्षक सुरेंद्र बेनीवाल का नाम लेता नजर आया। यह देखट्रक चालकों ने विभागीय भ्रष्टाचार पर खुलकर सवाल खड़े किए और उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की।ट्रक चालकों का कहना है कि निजी लोगों के जरिए इस तरह की वसूली न केवल नियमों के खिलाफ है बल्कि परिवहन विभाग कीकार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की आड़ में लंबे समय से अवैध वसूली का खेलचल रहा है, जिससे सडक़ पर चलने वाले छोटे-बड़े ट्रक चालक परेशान हैं।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें ट्रक चालकों ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने कीगुहार लगाई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |