अस्पताल में एक संदिग्ध मौत, सर्दी जुकाम से पीडि़त था मरीज

अस्पताल में एक संदिग्ध मौत, सर्दी जुकाम से पीडि़त था मरीज

जैसलमेर। जिले में कोरोना वायरस की दहशत के बीच जवाहर चिकित्सालय में एक भर्ती मरीज की मौत हो जाने से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार जैसलमेर के एक होटल में काम करने वाले रोहित पुत्र चमन सिंह निवासी पोढ़ी गढ़वाल उत्तराखंड की इलाज के दौरान मौत हो गई. चिकित्स्कों ले अनुसार उसे निमोनिया बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस दल अस्पताल पहुंचा और जरूरी कार्रवाई की.
मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा:
मृतक के साथ काम करने वाले ने बताया कि वह 2 दिन से भर्ती था तथा चिकित्सक ने जो जांचे करवाई व सामान्य आई थी. उसने बताया कि रोहित से उसकी फोन पर बात हुई थी जिससे उसे अस्पताल बुलाया था. पुलिस ने रोहित के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया की मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतक का सेम्पल भी लिया जाएगा. युवक की नॉर्मल तरीके से मौत हुई है उसका कोरोना से दूर दूर से कोई नाता नहीं है. इसलिए मेरे सब से आग्रह है कि इसे कोरोना से ना जोड़ें. उस इसके क्या कारण रहे यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चले जाएगी. जैसलमेर जिला प्रसाशन कोरोना को लेकर अलर्ट है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |