
ढाणी में अचानक लगी आग, नई बाइक सहित पूरा सामान जलकर हुआ राख




ढाणी में अचानक लगी आग, नई बाइक सहित पूरा सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर। नोखा जैसलसर गांव में पाबूदास के खेत में बनी ढाणी में आग लग गई। इससे काश्तकार गुंदूसर निवासी पृथ्वीसिंह को भारी नुकसान हुआ है। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते ढाणी में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।आग की लपटों में पृथ्वीसिंह की नई बाइक भी जल गई। इसके अलावा लगभग 5 क्विंटल ग्वार, दो लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, 30 हजार रुपए नकद, गेहूं, खाने-पीने का सामान, घरेलू सामग्री, खाद-बीज, सिलाई मशीन और पशु चारा जलकर राख हो गए। पीडि़त ने बताया कि उसे करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।




