[t4b-ticker]

किसान की ढाणी में अचानक लगी आग, फसल जलकर हुई राख

किसान की ढाणी में अचानक लगी आग, फसल जलकर हुई राख
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के बाडेला रोही की ढाणी में अचाचक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पेमाराम नायक की ढाणी के दो झोंपड़े, एक छान व अंदर रखा पूरा गृहस्थी सामान जलकर राख हो गया। बारानी फसल की छह महीने की मेहनत भी चंद मिनटों में खाक हो गई।जानकारी के अनुसार पेमाराम मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ है, जबकि उसकी बेवा मां प्रसूता बेटी को लेकर पीबीएम अस्पताल में थी। इसी दौरान सुबह ढाणी में अचानक आग भडक़ उठी। घटना के समयपेमाराम की पत्नी, दो छोटे बच्चे, छोटा भाई प्रभुराम व छोटी बहन वहीं मौजूद थे। प्रभुराम ने सूझबूझ दिखाते हुए सबसे पहले बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, फिर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के आगे सब बेबस हो गए। आग में छह क्विंटल ग्वार, सात क्विंटल बाजरा, दो क्विंटल मोठ, तीन क्विंटल मूंग, एक-एक क्विंटल चवला व तिल सहित पूरी फसल जलकर मिट्टी में मिल गई। इसके अलावा गृहस्थी का सामान, बर्तन, पलंग, कपड़े, राशन, सोने-चांदी के गहने भी राख हो गए। ढाणी में रखे प्रसूता बहन के इलाज व आपात स्थिति के लिए रखे 50 हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया। ग्रामीणों ने प्रशासन व समाजसेवियों से प्रभावित किसान परिवार की तत्काल मदद की अपील की है।

Join Whatsapp