Gold Silver

पुलिस के एक स्टेटस से मचा दी पूरे जिले में धूम, लाखों लोगो ने की जमकर प्रशंसा

बीकानेर (शिव भादाणी)। पिछले काफी लंबे आमजन के साथ फा्रॅड होने की घटनाएं हो रही। लेकिन इसकी शिकायत करने के लिए आमजन को बहुत परेशान होना पड़ रहा था इसको ध्यान में रखते हुए । एक अभियान की शुरूआत की है। साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल प्रभारी रमेश सर्वटा ने बताया कि एसपी योगेश यादव के निर्देश पर यह जन जागरुकता अभियान चलाया गया है। इसके तहत साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल के मोबाइल नंबर व जानकारी संबंधी पोस्टर वाट्सअप स्टेटस पर लगवाया जा रहा है। सोमवार को जिले के करीब 2500 पुलिस कर्मी दस हजार आमजन व सैकड़े मीडियाकर्मियों ने यह स्टेटस लगाकर पुलिस का सहयोग किया तथा आमजन तक हैल्पलाइन नंबर पहुंचाने की कोशिश की। साइबर क्राइम बढऩे का बड़ा कारण जन जागरुकता का अभाव है। अधिकतर लोग साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद पुलिस से संपर्क नहीं करते। यह पोस्टर जब स्टेटस पर लगेगा तो जिले के लाखों लोग इस पोस्टर को देखेंगे। इससे जन जागृति बढ़ेगी। लोग साइबर फ्रॉड रेस्पॉन्स सैल तक अपनी पीड़ा पहुंचाने लगेंगे। पीड़ा पहुंचेगी तो सैल कार्य भी करेगी। इस तरह साइबर अपराधियों की कमर तोडऩे में मदद मिलेगी। साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल प्रभारी रमेश सर्वटा ने बातचीत में बताया कि यह स्टेटस प्रत्येक सोमवार को जिले के सभी पुलिसकर्मी अपने मोबाइल स्टेटस लगाऐंगे। तथा जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अपने क्षेत्र में हैल्पलाइन नंबर के कम से कम पांच फ्लैक्स बनाकर अलग अलग जगह लगाएं जिसमें सोमवार शाम तक खाजूवाला, पूगल, दंतौर थानाधिकारी ने अपने अपने क्षेत्र में फ्लैक्स लगा दिये है बाकी सभी थाने कल तक लगा देंगे। उन्होंने बताया कि शाम तक करीब 3 लाख लोगों ने इस मोबाइल स्टेटस को देखा है। पुलिस के इस नवचार में आमजन ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसका फायदा पहले ही दिन देखने को मिला। साइबर सेल में फ्रॉड के रोजाना एक या दो फोन आते है लेकिन सोमवार को आमजन तक हैल्पलाइन नंबर जाने के बाद करीब 250 फ्रॉड के फोन आये जिसमें कुछ पुराने थे कुछ नये है जिस पर काम कर रहे है। आपका एक छोटा सा कदम जिले के लाखों आमजन को फायदा पहुंचा सकता है।

Join Whatsapp 26